IPL 2022:KL Rahul to part ways with Punjab Kings, approached by franchises | वनइंडिया हिंदी

2021-10-13 557




Once again in IPL 2021, Punjab's performance remained the same as it has been for the last several years, this year the team's captain KL Rahul scored runs but the team could not qualify for the playoffs, KL Rahul did this. The season put 626 runs on the board in just 13 matches, but then the performance of the team did not show much improvement, the team was ranked 6th in the points table this season, now there will be a mega auction in 2022, and this time two new teams are also in it. Is going to join, will KL Rahul be able to play in Punjab Kings team again?


आईपीएल 2021 में एक बार फिर पंजाब का प्रदर्शन कुछ वैसा ही रहा जैसा पिछले कई सालों से चला आ रहा है, इस साल टीम के कप्तान केएल राहुल ने रनों अंबार लगा दिया लेकिन टीम प्लेऑफ तक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई, केएल राहुल ने इस सीजन सिर्फ 13 मैचों में ही 626 रन बोर्ड पर लगा दिए, लेकिन फिर टीम के प्रदर्शन में कुछ खास सुधार नहीं दिखा, टीम इस सीजन अंकतालिका में 6 स्थान पर रही, अब 2022 में मेगा ऑक्शन होगा, और इस बार दो नई टीमें भी इसमें जुड़ने वाली है, क्या केएल राहुल पंजाब किंग्स की टीम में फिर खेल पाएंगे ? अब इसका जवाब हां में देना थोड़ा मुश्किल होने लगा हैं, अब आ रही रिपोर्ट्स की माने तो राहुल 2022 में ऑक्शन में जा सकते हैं।


#IPL2021 #KLRahul #PBKS